अज्ञात चोरों ने घर की पीछे से दीवाल काटकर लाखों के जेवरात और नगदी चुराए
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना नयागांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डांडा में रात्रि करीब एक बजे घर के पीछे चोरों ने दीवार को काट कर जेवरात और नगदी चुरा लिए पीड़ित जाहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेरा मकान गांव के बाहर बना हुआ है वहां पर हमारी लड़कियों के जेवरात और नगदी रखी हुई थी जिसमें आज रात्रि करीब 1:00 बजे दीवार काट करके अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली जब हम सुबह करीब 4:00 बजे उठे तो देखा कि मकान के पीछे दीवाल काटकर चोर घर में घुसे और चोरी करके रफू चक्र हो गए घटना की सूचना थाना नयागांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से जानकारी जुटाई और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आश्वासन थाना प्रभारी रितेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है मामला संदिग्ध प्रतीत होता है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।