अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई ईंट भट्टे के समीप बाजार से बेलदारी कर घर वापस जा रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।एक्सीडेंट की सूचना पर परिजन दौड़े दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।घायल अवस्था में मजदूर को अलीगंज स्थित अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मजदूर आशा राम पुत्र इतबारीलाल निवासी ग्रा झकरई बाजार से घर वापस जा रहा था अपने गांव के समीप स्थित ईंट भट्टे पर पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।मजदूर गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा ।मौके पर मौजूद लोग घायल अवस्था में लेकर उसे अलीगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।मजदूर की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है।मामले पर थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अलीगंज स्थित अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।