दैनिक केसरिया श्रीराम सेन
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के अंदर कहीं पर भी चले जाओ तो शिक्षा की बहुत दुर्गति है कहीं-कहीं तो स्कूलों में जब से पदस्थ शिक्षक हुए जब से शाला आए ही नहीं और कहीं पर शिक्षक नेताओं के चाचा हैं भतीजे हैं वह स्कूल जाने से परहेज करते हैं एक शिक्षक तो ऐसे हैं पैसे वाले हैं उनसे अगर मां साहब कह दो तो वह लड़ने के लिए तैयार हो जाते है शिक्षा विभाग में डर नाम की चीज नहीं बची है इसका मुख्य कारण है यहां पर बैठे हुए अधिकारी भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे हुए यहां पर डेढ़ करोड़ का फर्जी आहरण किया गया उसे पर आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई प्रशासन में बैठे नुमाइंदो के हाथ पैर फूल रहे हैं।
हमारे क्षेत्र के राजनेता विकास की बात करते हैं जगह-जगह कार्यक्रम में कन्याओं की पूजन करते हैं और वहीं पठापोडी़ में सबसे ज्यादा आठवीं कक्षा में बच्चियों हैं और बच्चियों को किताब पढ़ना नहीं आता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस देश के लिए इस प्रदेश के लिए जिस देश की शिक्षा अच्छी होगी वह देश तरक्की करेगा लेकिन तहसील सिलवानी का शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका है की मोके पर किसी भी स्कूल के अंदर जाकर अधिकारी बच्चों से किताब पढ़कर देख ले तो पता चल जाएगा की शिक्षा की स्थिति क्या है।
संकुल केन्द्र से महज दस किलोमीटर मुख्य मार्ग से आधा किलोमीटर पठा पोंड़ी माध्यमिक शाला अजब और गजब कहानी है यहाँ की माध्यमिक विद्यालय अतिथि विद्वानों के बल पर चल रही है पठा पोंड़ी की माध्यमिक शाला जो शाला के प्रभारी अपनी मर्जी से आते है और अपनी ही मर्जी से जाते हैं जब मीडिया की टीम पठा पौड़ी के माध्यमिक शाला पहुंची और आठवीं क्लास की छात्राओं से किताब पढ़वाई तो आठवीं क्लास की छात्राएं किताब नहीं पढ़ पाई सबसे बड़ी बात तो यह है प्रभारी शिक्षक हिंदी के शिक्षक हैं वही छात्राओं ने कहा की मास्सब हिंदी पढ़ाते ही नहीं है इसलिए हम हिंदी की किताब नहीं लाते बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है वही पठा पौड़ी के माध्यमिक शाला की बात करें तो जहां देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है वही माध्यमिक शाला पठा पौड़ी में सफाई अभियान को पलीता लगाया जा रहा है देश में दीपावली के पर्व पर अपने अपने घरों की सफाई की गई वहीं शासकीय माध्यमिक शाला पठा पौड़ी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है पठा पौड़ी माध्यमिक शाला की हालत बद से बद्तर हो रही है उधर देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है इधर पठा पौड़ी का स्कूल सफाई अभियान की राह देख रहा है यहां ऐसा प्रतीत होता है वरिष्ठ अधिकारी कभी निरीक्षण के लिए आते ही नहीं अपने दफ्तर से ही बहार निकलना मुनासिब नहीं समझते जब इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पी सी शाख्या से बात की तो उनका कहना है जांच करवाएंगे जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
माध्यमिक शाला पठा पोड़ी के प्रभारी खबर छपने पर नशे के हालात में पत्रकार के घर पहुंचे और बच्चों को धमकाया और वीडियो बनाने का काम किया काम चोरी और सीना जोरी इस तरह से चल रहा है शिक्षा विभाग अब आप सोचिए शिक्षा जगत को कहां ले जाएंगे।