राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – जन औषधि सप्ताह का समापन आज जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, अपर कलेक्टर मीना मसराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ.राकेश राय, जनऔषधि केन्द्र संचालक किशन लाल हुरा, डी.आई. महिमा जैन, डॉ. विशाल शुक्ला, पूर्व सीएस डॉ नामदेव, रोटरी अध्यक्ष खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. अहिरवाल, पूर्व रोटरी अध्यक्ष संजय जैन, राजेंद्र सेठिया, अशोक जैन, अभिषेक सेन की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय के समक्ष जनऔषधि केन्द्र पर हुआ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल ने कहा प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने गरीब भाईयों-बहनों के लिए बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है। अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिये लोग जन औषधि केंद्र से जुड़े, यहां से आप दवाइयां लें।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन ने कहा कोई भी समझौता नहीं किया गया है, यहां पर आपको वही दवाई मिलेगी जो आप बड़ी कीमत पर खरीदा करते हैं। जन औषधी केन्द्र में कम से कम कीमत पर सिर्फ नाम मात्र की कीमत पर दवाईया मिलती है। सभी से आग्रह है कि जन औषधि केंद्र की दवाइयों का उपयोग करें। उन्होंने कहा भगवान से यही प्रार्थना है की दवाईयों की जरूरत ही ना पड़े।यहा मौजूद हितग्राही बालकिशन सोनी ने बताया बाजार में जो ट्यूब 130 रुपए में खरीदा वही यहां पर 21 रूपये में मिला तो समझ में आया की दवाइयां वही है, लेकिन जो रेट में अंतर बहुत बड़ा है। यहां की दवा और जो बाजार की दवा है, एक ही काम करती है। मुझे लगता है जिनका दवाइयों का महीने का खर्च 1000 का है, वह यहां जन औषधी केन्द्र में आकर द