अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर छपा साइन बोर्ड किया क्षतिग्रस्त
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
ग्रामीणों में पनपा आक्रोश,प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद माने ग्रामीण
एंकर: एटा जिले के सर्किट थाना क्षेत्र के गांव दोदलपुर के बाहर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छपा साइन बोर्ड गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।संविधान रचयिता की आकृति छपे बोर्ड के साथ अज्ञात अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ कर अपमानित किया। गांव के लोगों की नजर जैसे ही क्षतिग्रस्त बोर्ड पर पड़ी।वैसे ही सैकड़ों की संख्या में गांव वाले एकत्रित हो गए।शरारती तत्वों द्वारा की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा ।पुलिस के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की ।काफी मान मनौव्वल के बाद स्थाई बोर्ड पुनः लगवाने की शर्त पर ग्रामीण माने।बाबा साहब की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया है।जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व गांव बालों ने स्वेच्छा से गांव के बाहर निजी पूंजी एकत्रित कर साइन बोर्ड लगवाया था।गांव में अधिकांशतः दलित समाज के लोग रहते हैं।गुरुवार की देर रात्रि ग्राम दोदलपुर की पहचान हेतु सकीट चपरई मार्ग पर गांव की पहचान हेतु लगे संकेतक बोर्ड को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया।घटना के बाद आक्रोशित गांव वासियों ने भारी आक्रोश के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। सूचना पर पहुंची सकीट पुलिस द्वारा लोगों के समझा बुझाकर नया बोर्ड लगवाने का भरोसा दिया गया है। तथा जिसके द्वारा ऐसा अपमानित कृत्य किया गया है। उसकी तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने की लोगों आश्वासन दिया गया है।पुलिस शरारती तत्वों की तलाश में जुट गई है।
मामले पर थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव से पहले ग्रामीणों द्वारा बाबा साहब की तस्वीर छपे बोर्ड को अज्ञात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों को समझा बुझा कर पुनः स्थाई बोर्ड लगाने का आश्वासन देने के बाद गांव वाले मान गए।अराजक तत्वों की तलाश जारी है।