अराजक तत्वों ने हनुमंता आश्रम पर की तोड़फोड़ देवी देवताओं के फेंके वस्त्र
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित हनुमंता आश्रम में अज्ञात अराजक तत्वों ने बड़ी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया रविवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने आश्रम की कुटिया का ताला तोड़कर अंदर रखे देवी देवताओं के पवित्र वस्त्र और अन्य सामान को खेत में फेंक दिया घटना का पता जब चला सोमवार को आश्रम में पुजारी विजय किरन ने कुटिया के बाहर सकरौली रोड पर बिखरा सामान देखा पुजारी ने तत्काल इस घटना की सूचना थाना सकरौली पुलिस को दी पुलिस ने मौके के पर पहुंचकर जांच की ओर पुजारी की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है थाना प्रभारी सकरौली संजय राघव ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं खुद मौके पर पहुंचे और पुजारी से विस्तृत जानकारी ली उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।