Digital Griot

आखिर क्यों कहा जाता है सियाराम बाबा को चमत्कारी संत …

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद -निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। बाबा को निमोनिया के चलते  सनावद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया था। वहीं तबियत में सुधार होने के कारण सियाराम बाबा को डिस्चार्ज कर दिया गया और आश्रम में ही उनकी देखभाल की जा रही है। बता दें कि सियाराम बाबा को लोग चमत्कारी संत के रूप में पूजते हैं। इनकें चमत्कारों के चलते भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग इनके दर्शन के लिए आते-रहते हैं। नर्मदा के तट पर मौजूद तेली भट्यान में बाबा सियाराम अपने आश्रम में रहते है। वहां के लोगों का कहना है कि बाबा लगभग 50 साल पहले महाराष्ट्र से यहां आए थे। बाबा की उम्र 100 साल से भी ज्यादा है। सियाराम बाबा हनुमान जी को पूरे मन से पूजते है। इस उम्र में भी बाबा रोजाना घंटों तक रामायण की चौपाई पढ़ते है।
बाबा पर नहीं होता मौसम का असर
बाबा सियाराम  को लोग ऐसे ही चमत्कारी नहीं कहते। चाहे कड़ाके की सर्दी हो या फिर झुलसा देने वाली गर्मी बाबा हमेशा सिर्फ एक लंगोट में ही रहते है। भक्तों का कहना है कि, उन्होंने कभी भी बाबा को लंगोट के अलावा किसी और कपड़ें में नहीं देखा। कहा जाता है कि बाबा ने 10 सालों तक खड़े होकर तपस्या की और योग साधना के दम पर खुद को हर मौसम के अनुकूल ढाल लिया है।
कभी खत्म नहीं होती केतली की चाय
सियाराम बाबा का चाय और केतली वाला किस्सा लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। भक्तों का कहना है कि, बाबा जब भी लोगों को चाय देते है तो उनकी केतली की चाय कभी खत्म नहीं होती।
बिना माचिस का जलाया था दिया
कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर बाबा के चमत्कार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि, बाबा ने बिना माचीस के ही दिया जला लिया था। हालांकि की पत्रिका इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
21 घंटों तक बिना चश्में के पढ़ते हैं रामायण
सियाराम बाबा को लेकर यह बात भी प्रचलित है कि बाबा लगातार 21 घंटों तक रामायण की चौपाई पढ़ते है। हैरानी की बात ये है कि इन चमत्कारी संत की उम्र 100 साल से भी ज्यादा है लेकिन फिर भी बिना चश्में के बाबा 21 घंटों तक रामायण का पाठ करते है।
सिर्फ 10 रुपए ही लेते है चढ़ावा
सियाराम बाबा की खास बात ये भी है कि ये अपने किसी भी भक्त से 10 रुपए से ज्यादा का चढ़ावा नहीं लेते। कहा जाता है कि एक बार उनके पास एक विदेशी भक्त आया था, जिसने 500 रुपए बाबा को चढ़ाए। बाबा ने 10 रुपए रखकर बाकि पैसे उस भक्त को लौटा दिया।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post