दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो दीपक बंशपाल
बालाघाट-पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के एल बंजारे के मार्गदर्शन मे समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना अनुविभाग स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई । शांति समिति की बैठकों मे महाशिवरात्रि पर्व एवं होली के दौरान किसी भी प्रकार का विध्न न हो एवं सुचारू व्यवस्था बनाए जाने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, नगर पालिका नगर परिषद् एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे* ।शांति समिति की बैठकों मे स्थानीय समुदायों के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ *डी जे संचालक* उपस्थित हुए जिन्हे प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने हेतु बताया गया ।थाना कोतवाली अंर्तगत दिनांक 25 फरवरी को शिव बारात शाम 05 बजे एवं दिनांक 26 फरवरी को शोभायात्रा चल समारोह शाम 05 बजे के आयोजन के संबंध मे नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली कराहलिया द्वारा आयोजकों से यात्रा के मार्ग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के विषय मे विस्तृत चर्चा कर पुलिस अधीक्षक महोदय के आवश्यक दिशानिर्देश दिए । बैठक मे आयोजक, डी. जे . संचालक , थाना प्रभारी कोतवाली निरी. प्रकाश वास्कले एवं यातायात प्रभारी उनि आकाश शर्मा उपस्थित रहे ।पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया के माध्यम से सभी नागरिकों से भी अपील करती है कि सोशल मीडिया मे किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारियों को शेयर न करें ।