Digital Griot

आगामी 5 तारीख को लगने वाले मरीजों का विशेषझो द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा

नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001

ढोढर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनपद सीईओ एस एस भटनागर ने आगामी पांच तारीख को लगने बाले स्वास्थ्य शिविर के बारे मे मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मुकेश मीणा से चर्चा की और कहा कि क्षेत्र मे इस स्वास्थ्य शिविर गांव गांव तक जानकारी पहुंचाई जावे जिससे हर आदमी स्वाथ्य परीक्षण कराकर स्वाथ्य लाभ ले सके आगामी 5 तारीख को लगने वाले मरीजों का विशेषझो द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा डॉ मुकेश मीणा ने बताया कि अभी तक हॉस्पिटल मे डेली चेकअप मे चार पेसेंट चिन्हित कर लिए गए है आगामी पांच तारीख को स्वास्थ्य शिविर मरीजों का परीक्षण कर चिन्हित किया जावेगा बिदित हो 26 मार्च से दो अप्रेल तक देश के बरिष्ठ चिकित्सको द्वारा मरीजों शासन द्वारा निशुल्क इलाज किया जायेगा और उनके रहने व खाने की व्यबस्था भी शासन द्वारा की जाएगी शिविर मे चिकित्सको द्वारा जाँच उपरांत मुरैना स्वाथ्य केम्प मे भेजा जायेगा जहाँ निशुल्क इलाज ऑपरेशन किया जायेगा इसीके उपलक्ष मे इसके उपरांत जनपद सी ई ओ ग्राम पंचायत बगदिया धीरोली मानपुर मे भी विजिट की जनपद सी ई ओ के साथ सरपंच नारयण गोयल पी आई तोमर सचिव रामभरोष गुप्ता सहित अस्पताल के समस्त स्टॉफ भी मौजूद थे

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post