आधा दर्जन पंचायत में चल रहे मजदूरों के फर्जी बाड़े मैं जिम्मेदार गोहद जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान मोन क्यों क्यों नहीं करते कार्यवाही
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान रविंद्र सिंह पवैया
भिण्ड गोहद नोनेरा जामदारा झांकरी कलयानपुर एरोली बड़ागर बडेरामऊ बड़ागर छरेटा एनो ऐसी आधा दर्जन पंचायत में चल रहे मजदूरों के फर्जी बाड़े मैं जिम्मेदार कौन हम आपको बताते हैं कि गोहद जनपद पंचायत में पदस्थ जनपद सीईओ आरिफ खान अपने आप को आईएएस अधिकारी से काम नहीं समझते यह बात इसलिए कहीं जा रही है की एक पत्रकार ने जब जनपद पंचायत सीईओ गोहद से बात की और पूछा कि लगातार खबरें प्रशासन की जा रही है क्या आप इस विषय पर कहना चाहते हैं तो साहब ने कहा कि पत्रकार हमें बिना पूछे खबरें छाप रहे हैं हमारे पास कोई शिकायत नहीं है खबरों की प्रमाणिकता की जांच करना या खबरों के माध्यम से जिन बातों को प्रशासन की नजर में भेजा जाता है क्या वह तथ्य जनपद पंचायत सीईओ के लिए काफी नहीं है इसमें सबसे बड़ी अहम भूमिका निभा रहे गोहद जनपद में पदस्थ ग्रामीण उप यंत्री गोहद कुशवाहा जी जो कि अपना मौन धारण किए हुए हैं जो अपने कार्यालय में बैठकर मूल्यांकन करते हैं जब की बारिश के समय में भी इन्होंने लगातार पंचायत में काम किया है और फाइल में पास किए हैं समझ में आता है कि कमीशन का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि उन गरीब मजदूरों का क्या कसूर जिनके खाते सरपंचों ने अपने पास रख लिए हैं जिनकी जांच करने में जनपद पंचायत सीईओ उप यंत्री गोहद को क्यों डर लगता हैं हम आपको बता दें की गोद में चल रहा है भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे जनपद पंचायत सीईओ जब इनसे बात की तो इन्होंने व्हाट्सएप नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया उसके पश्चात आज दिन में तीन बार कॉल किया कॉल रिसीव नहीं हुआ आंखें बन्द कर बैठे जनपद सीईओ की कार्यसेली से व्यतीत होता है कि जनपद पंचायत सीईओ इन मामलों में पूर्णता लिप्त हैं हमने जो पंचायत लिखी हैं उन पंचायत में बारिश के समय भी सैकड़ो मजदूरों ने काम किया है 88 पंचायत में से सिर्फ एक दर्जन पंचायत ऐसी हैं जिन्होंने बारिश में भी काम किया है बारिश में किस जगह जब गोहद में बाढ़ जैसे हालात बने थे उस समय मजदूर कहां काम कर रहे थे सवाल यह हैं
इनका कहना हैं
हमारी टीम के द्वारा जब नोनेरा पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव बबली राठौर के नंबर पर संपर्क किया तो उनके पति के द्वारा बताया गया कि मैं सचिव बात कर रहा हूं तो हमारे द्वारा पूछा गया कि आप सचिव हैं या फिर बबली मैडम सचिव है तो उन्होंने बताया कि मैडम अभी तीन दिन की ट्रेनिंग पर हैं हमारी टीम ने कहा कि आपका यहां मजदूर चल रहे हैं हम वहां खड़े हैं क्या आप यहां तक आ पाएंगे तो उन्होंने कहा कि हम ट्रेनिंग पर हैं सरपंच को फोन लगाकर भेजता हूं आपके पास सरपंच या उनके भाई आएंगे उनकी तबीयत खराब है
मोनेरा पंचायत सचिव बबली राठौर का पति
इनका कहना है
2 घंटे के अंतराल के बाद जब हमारी टीम नोनेरा से भिण्ड पहुंचने वाली थी उसे समय सरपंच का कॉल आया और बताया कि हम आपको मजदूर दिखा देते हैं आप बापस पंचायत आजाइये हमारी टीम ने कहा कि हम भिण्ड पहुंचने वाले हैं जिला पंचायत सीईओ साहब से बात करते हैं सरपंच ने कहा ठीक है
नोनेरा सरपंच
इनका कहना
जब हमारी बात जनपद पंचायत में पदस्थ पंचायत इंस्पेक्टर रामदास से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप सीओ साहब से बात करें इस विषय में या फिर टेक्निकल बात करना है तो इसके जिम्मेदार उपयंत्री कुशवाहा जी हैं जो कि पूरा गोहद ब्लॉक देखते हैं आप एक बार उनसे बात कर लीजिए हमारे द्वारा कहा गया क्या यह आपके क्षेत्र में नहीं आता उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आता है लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते
रामदास पंचायत इंस्पेक्टर गोहद