Digital Griot

आपदा में अवसर पाकर  सड़क पर पड़ी रही लाश,ग्रामीण लूटते रहे अनाज

आपदा में अवसर पाकर  सड़क पर पड़ी रही लाश,ग्रामीण लूटते रहे अनाज

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

भीषण सड़क हादसे में मृत पड़े युवक के शव पर परिजन रोते बिलखते रहे वहीं ग्रामीणों ने अनाज से भरे आयशर कैंटर में महिलाओं और ग्रामीणों ने मचा दी लूट

 

 

 

एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मशार कर देने बाला वीडियो सामने आया है।जहां एक हो सड़क हादसे में सड़क पर लहूलुहान मृत पड़े शव पर परिजन विलाप कर रहे थे वहीं आपदा में अवसर पाकर ग्रामीण अनाज की बोरियां लाद कर ले जाते वीडियो में साफ तौर पर देखे जा सकते।हृदय बिदारक घटना के बाद सामने आए वीडियो ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है।अनाज से भरी बोरियां लादकर ले जाने में अक्षम  बुजुर्ग और महिलाएं भी पीछे नहीं रहे ।महिलाएं युवक की मौत पर करुण क्रंदन रहती रहीं ग्रामीण अनाज भर भर कर ले जाते रहे ।दरअसल शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हिरदेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धौलेश्वर नगरिया मोड के समीप अनाज से भरे आयशर कैंटर भीषण भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई थी हादसे के बाद लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन सड़क पर शव की ओर ध्यान देने के बजाय उन्होंने ट्रक में भरे गेहूं की बोरियां लूटना शुरू कर दिया। आयशर कैंटर के पहिए के पास बाइक सवार युवक की लाश पड़ी थी बेटे की मौत पर परिजन रो रहे थे। जिस आयशर कैंटर से हादसा हुआ उसमें अनाज की बोरियां लदीं थी। जैसे ही हादसे की जानकारी ग्रामीणों को मिली दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर हुए भीषण हादसे की तरफ ध्यान न देते हुए गाड़ी में भरे हुए अनाज को भर भर कर ले जाना उचित समझा। मानवता को शर्मसार कर रहा यह वीडियो बेहद चिंताजनक है। हादसे की थोड़ी ही देर में दर्जनों ग्रामीणों ने आधे से ज्यादा कैंटर का अनाज लूट लिया जब तक पुलिस पहुंची तब तक काफी अनाज ग्रामीण ले जा चुके थे।जानकारी के अनुसार एटा जिले के निधौली कलां थाना क्षेत्र के धौलेश्वर के समीप तेज रफ्तार आयशर कैंटर में 30 वर्षीय बाइक सवार को रौंद दिया था।भीषण हादसे में युवक के दोनों पैर घुटनों से नीचे कट गए और वह टायर के बीच में फंस गया।भयानक सड़क हादसे में।बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस को दी।स्थानीय लोगों की सूचना पर निधौली कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची।तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मामले पर थाना प्रभारी निधौली कलां विनोद कुमार सिंह सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला शुक्रवार का है देर रात्रि 30 वर्षीय युवक हिरदेश पुत्र जगदीश निवास की धौलेश्वर का आयशर कैंटर से एक्सीडेंट हो गया था सूचना के 10 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अनाज से भरे कैंटर में रखी हुई बोलियां निकाल लीं करीब 10 से 12 बोरियां निकाल पाई थी तब तक पुलिस पहुंच गई थी पुलिस को देखकर लोग मौके से फरार हो गए।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post