आर डी इंटर कॉलेज के छात्रों ने एक युवक को जमकर पीटा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला राधा कृष्ण में एक युवक को स्कूली छात्रों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अलीगंज पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया है।वही घायल युवक के पिता सुदेश कुमार पुत्र रामाधार निवासी मोहल्ला राधा कृष्ण ने अलीगंज थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
शिकायती पत्र के अनुसार घटना गुरुवार की बताई जा रही है जब युवक आकाश पुत्र सुदेश अपने घर के बाहर सरकारी नल की मरम्मत करवा रहा था तभी आर डी इंटर कालेज का एक छात्र हर्षित पुत्र विनोद कुमार निवासी कैलठा अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल से आया और टक्कर मार दी।विरोध करने पर मारपीट कर दी ।मारपीट होते देख आस पास के लोग आए और बीच बचाव कर दिया।स्कूली छात्र धमकी देते हुए मौके फरार हो गए।वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि की एक युवक को तीन युवकों को पीटा जा रहा है।प्रभारी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार दुबे से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है जांच की जा रही है।जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।