नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर-इछावर विधानसभा स्तरीय बैठक शनिवार, 22 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी की स्थानीय रविदास धर्मशाला इछावर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एन.पी. सागर (जिला प्रभारी बसपा एवं विस प्रभार इछावर), विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष संजीव बौद्ध रहे। अध्यक्षता गेंदालाल सूर्यवंशी (विस अध्यक्ष बसपा इछावर) ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंद किशोर दसलानिया उपापध्यक्ष इछावर विधानसभा उपाध्यक्ष, देकबगस बामनिया महासचिव, चैन सिंह सचिव, राजू बामनिया, हरि बामनिया, रोहित कुमार बौध, राजमल सिलोरिया, शिव चरण, देव नारायण, जय सिंह, महेश मेचंद सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विधानसा स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान किये जाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये गये। बैठक में एन.पी.सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 मार्च को सीहोर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश प्रभारी एंव प्रदेश अध्यक्ष के सानिध्य में आयोजित किया जावेगा, जिसमें सभी पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई एवं आगामी 15 मार्च को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मा.काशीराम जी की जन्म जयंती भव्य रूप से मनाये जाने हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये गये।
