Digital Griot

ऊमरी टोलप्लाजा के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर तीन आरोपी पकड़े, दो के पैर में लगी गोली

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान

भिंड मार्ग के ऊमरी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों से मारपीट और गोली चलाने वाले आरोपियों की आज सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ सिकाटा और बिलाव के बीच बीहड़ में सुबह करीब पांच बजे हुई। इसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, दोनों को इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची है।

बदमाशों ने की थी मारपीट

रविवार शाम करीब सात बजे भिंड के उमरी टोल प्लाजा पर तीन बाइक से आए नौ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस घटना में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी रमेश यादव व बबलू पंडित घायल हो गए थे। एक कर्मचारी के पैर में गोली लगी थी। जबकि, दूसरा गंभीर घायल हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

अभद्रता का बदला लेने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार जिले के मछंड के नजदीक बगिया पुरा निवासी अनुज राजावत के साथ करीब छह महीने पहले टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता करने के बाद इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला किया था। आरोपी अनुज राजावत ने अपने साथियों के साथ हमला किया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी,इसके बाद आज शुक्रवार सुबह आरोपी अनुज राजावत, उसका साथी भोला गुर्जर निवासी पारसेन, ग्वालियर और गजेंद्र भदौरिया, तीनों आई-10 कार से बिलाव गांव से होकर बीहड़ के रास्ते अनुज राजावत के गांव बगियापुरा जा रहे थे,पुलिस को सूचना मिलते ही पीछा किया गया, तभी भोला गुर्जर ने पुलिस पर गोली चला दी। आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद भोला के बाएं पैर में और अनुज के दाएं पैर में गोली लगी है। वहीं तीसरा आरोपी पुलिस के सामने हाथ खड़े करके खड़ा हो गया। पुलिस ने घायल आरोपियों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

अभद्रता और अवैध बसूली के लिये बदनाम है ऊमरी टोल प्लाजा

भिंड जिला से महज कुछ दूरी पर स्थित टोलप्लाज़ा पर आए दिन अभद्रता के क्र्त्य होते रहते है,गुंडों द्वारा टोलप्लाज़ा पर अवैध बसूली की जाती है व बिना फास्टटैग सिस्टम के टोल प्लाजा का चलाया जाता है,इस बजह से आए दिन उंक्त टोलप्लाजा पर लड़ाई झगड़े होते रहते है।

डीएसपी दीपक तोमर का बयान आया सामने

डीएसपी दीपक तोमर का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंहे कहा है कि ऊमरी टोल प्लाजा पर मारपीट और फायरिंग करने वाले आरोपियों में से तीन को पकड़ लिया गया है। इस मामले में नौ अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।तीन की पहचान कर ली गई है। तीन आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा है। दो को गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post