एटा पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को बांटी मिठाई दीपावली की दी शुभकामनाएं
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
मिठाई व पटाखा मिलने से बच्चों के चेहरे चमके
एटा जनपद में दीपावली त्यौहार पर जिले भर में पुलिस कर्मियों ने जरूरतमंद लोगों को मिठाईयां वितरण की इस दौरान बच्चों को भी मिठाई और आतिशबाजी जैसे ही बच्चों को मिली मिठाई आतिशबाजी को देखकर उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली लेकिन इस दीपावली पर्व पर नजारा कुछ और ही रहा पुलिस की टीम जब जरूरतमंद लोगों के घर पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई पुलिस कर्मियों ने मिठाई और पटाखे दिए तो बच्चों के चेहरे चमक गए दीपावली पर पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जरूरतमंद परिवारों के बीच खुशियां बांटी दीपावली पर छुट्टी ना मिलने से घर न जाने वाले पुलिस कर्मियों ने इस बार दीपावली की खुशियां जरूरतमंद बच्चों के साथ दोगुनी की बृहस्पतिवार की शाम को मिरहची थाना क्षेत्र में एक दर्जन गरीब ग्रामीण महिलाओं बच्चों को थाना प्रभारी के के लोधी ने दीपावली के त्यौहार को लेकर गरीबों को फल मिठाई एव वस्त्र भी वितरण किया इस दौरान गरीबों के चहरे खिल गए गरीबों को फल मिठाई मिलने से दीपावली पर आसपास के राहगीरों ने देखा तो उन्होंने थाना प्रभारी की सराहना की इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि गरीबों के साथ हमेशा त्योहार पर कुछ न कुछ करते रहते हैं वहीं शहर में इस दौरान पुलिस बच्चों को मिठाई फुलझड़ी मोमबत्ती व फल आदि सामान वितरण कर रही है पुलिस से उपहार मिलने पर बच्चों के चहरों पर खुशी दौड़ी बच्चे भी पुलिसकर्मियों के साथ घुले मिले नजर आए इस दौरान जिले के अन्य थाना प्रभारीयों ने अपने-अपने क्षेत्र में गरीब बच्चों को मिष्ठान वितरण किया और पूरे जनपद भर में पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।