नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं वार्षिक परीक्षा की व्यवस्थाएं बेहतर हो। परीक्षा केंद्रों पर केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति तथा पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं वार्षिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जारी समय सारणी के अनुसार परीक्षाएं संचालित कराई जाएं तथा परीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देशों पालन किया जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों के कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं में अध्ययनरत नियमित छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा का संचालन बेहतर तरीके से कराया जाए। सीहोर जिले के पांचो विकासखण्डों में शासकीय /अशासकीय /अनुदान प्राप्त शालाऐं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 05 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी है।राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी-आठवीं की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी से यह परीक्षाएं आरएसके द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। खास बात यह है कि विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र स्कूल के 3 किमी के दायरे में ही रहेंगे। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने में सहूलियत हो। जिले के कुल 46855 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमार, डीपीसी श्री रमेश राम उइके तथा बीआरसीसी श्री अभिषेक भार्गव उपस्थित थे।