कलश विसर्जन के दौरान दो बालिकाएं नदी में डूबी गोताखोर तलाश में जुटे
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिजलई में भागवत कथा समापन के बाद कलश विसर्जन करने महिलाएं और बच्चे नदी में विसर्जन करने गए थे तभी नदी में नहाते समय दो किशोरिया चांदनी पुत्री बिजनेस 14 वर्षीय, सरोजिनी पुत्री सुभाष 14 वर्षीय डूब गई पानी में डूबने के बाद नदी के किनारे चीज पुकार मच गई किशोरियों के पानी में डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने राहत बचाव कर शुरू करा दिया है।