आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-शहर से लगे इंदौर इच्छापुर हाईवे पर कालापत्थर के पास कार व बाइक की भिंडत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अंकित (21) बबलू कनासे अपने साथी के साथ बाइक से दौडवा से सनावद मजदूरी के लिए आ रहा था। कालापत्थर के पास खंडवा जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक (एमपी 09 बीसी 9908) ने सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार अन्य युवक सुरक्षित है। घायल अंकित के पिता बबलू ने बताया गुरूवार सुबह अंकित अपने साथी के साथ मजदूरी करने दौडवा से सनावद जा रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया है साथ ही सिर पर व चेहरे पर भी चोटे आई है। जिसके बाद परिजन उसे लेकर शहर के नीजि अस्पताल लाएं जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक थाने पहुंचा।