कुंवर झांझन सिंह के ताऊजी चिरंजी लाल की मृत्यु के बाद शोक संवेदना देने उनके घर पहुंचे राजू आर्य जी।
कुंवर झांझन सिंह बघेल ट्रेन मैनेजर राजधानी एक्सप्रेस टूंडला के ताऊ स्वर्गीय श्री चिरंजी लाल की मृत्यु हो जाने के बाद शामिल होने गांव नगला चतुरी जलेसर पहुंचे हिंदूवादी नेता राजू आर्य, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।हिंदूवादी नेता राजू आर्य ने ग्राम नगला चतुरी में पहुंचकर कुंवर झांझन सिंह जी के ताऊ स्वर्गीय चिरंजी लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर कृष्णा प्रताप सिंह बघेल, शंकर पाल सिंह बघेल, रामचरन सिंह बघेल, जगदीश सिंह बघेल, धीरज कुमार बघेल, योगेश कुमार बघेल, सचिन कुमार बघेल, धर्मवीर सिंह बघेल, भूरी सिंह बघेल, झंमनसिह, महेन्द्र सिंह बघेल समस्त मोहनिया परिवार नगला चतुरी जलेसर सहित हिंदूवादी नेता राजू आर्य के साथ प्रदीप यादव, सतीश यादव, नीरज यादव, रनवीर प्रधान, सत्यवीर यादव, मनोज कुमार, निर्मल सिंह, प्रवेश प्रधान, विपिन प्रधान, राम कुमार सिंह, नीटू यादव तथा सतेंद्र नेताजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।