आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद -शहर के कई वाडों में सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा विभिन्न मदों के माध्यम से सड़कें बनाने का कार्य किया जा रहा है। बाहेती कॉलोनी गली नंबर एक का कार्य लंबे समय से रुका है। वहीं कॉलोनी के चौराहे व त्रिकोण चौराहे तक जोड़ने वाली सड़क का निर्माण की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। कार्य के लिए स्वीकृति आ चुकी है। कॉलोनी की गली नंबर चार पर डामरीकरण का कार्य हो चुका है अब शेष बचे हुए हिस्से का कार्य अगले दो तीन दिनों में शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला ने पार्षद पवन इंगला, इंजीनियर शिवकुमार सोलंकी व ठेकेदार के साथ स्थान का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के चौराहे पर सीसी रोड बनेगा क्योंकि यहां पर जल भराव ज्यादा होता है। ठेकेदार ने संबंधित मार्ग की नपती का कार्य किया। बिरला ने बताया कि शहर की सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। बाहेती कॉलोनी में बचे हुए हिस्से का कार्य जल्द शुरू होगा।