गरीबों व किसानों का हक मार कर पूंजीपतियों को लाभ दे रही है भाजपा : जिला अध्यक्ष
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
सैनिक प्रकोष्ठ की टीम ने कसी कमर 2027 में होगा खेला विनोद यादव
एटा अलीगंज विधानसभा के नगला मोहन में पड़ीए जन चौपाल संपन्न हुई पड़ीए की चौपाल जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज जुबेरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय प्रारंभ की गई स्वास्थ्य सुरक्षा छात्रवृत्ति तथा पेंशन की योजनाएं समाप्त कर दी गई है उन्होंने कहा कि भाजपा की झूठी सरकार ने नौकरियां समाप्त कर दी हैं सब पूंजी पतियों के हित के कार्य हो रहा हैं उनका ऋण माफ किया जा रहा हैं कृषि के संसाधन महंगे हो रहे हैं सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विनोद यादव ने ग्राम वासियों से अपनी निकटता प्रदर्शित करते हुए कहा कि मैं लगभग समाजवादी पार्टी में जन्म से ही हूं लेकिन ऐसा अत्याचार कभी नहीं देखा काफी समय से आप लोगों से जुड़े हुए हैं आपसे सुख-दुख के साथी हूं उन्होंने सरकार की कृषि विरोधी नीतियों को आलोचना की इस अवसर पर भूपेंद्र प्रजापति महासचिव ने कहा भारत में पड़ीए की 85% आबादी जो देश की भाग्य विधाता है उनकी उपेक्षा हो रही है उनके वर्गों की नौकरियों व आरक्षण समाप्त हो रहा है सरकार एवं भाजपा ने जातियों में बाटकर समाज में वैमनस्यता पैदा करती है डॉ बी आर अंबेडकर ने पिछड़े दलितों को अधिकारों से एकजुट किया सैनिक प्रकोष्ठ के अलीगंज विधानसभा अध्यक्ष हरिकिशन राजपूत ने नगला मोहन में पड़ीए जन चौपाल का विस्तार से वर्णन करते हुए सब को 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आवाहन किया और उन्होंने कहा कि जातियों में भेदभाव छोड़कर के सपा को एकजुट होने तथा भविष्य की सुखद स्थिति के प्रति समाजवादी पार्टी की सरकार को लाने एवं पड़ीए को मजबूत करने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर जन चौपाल लगा करके समाज विरोधी भाजपा की गतिविधियों को बताने का कार्य कर रहे हैं और आने वाले समय में अगर हम लोग नहीं जागे तो हमारे आपके बच्चे पूंजीपतियों के यहां मजदूरी करने के लिए मजबूर हो जाएंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब और किसानों के निवाला छीनने का कार्य किया है। इस मौके पर विनोद कुमार जिला पंचायत सदस्य, हरिकिशन राजपूत, सत्यदेव सिंह, भूपेंद्र प्रजापति,राम प्रकाश महा सचिव, जितेन्द्र सिंह नगर अध्यक्ष, राज बहादुर ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेन्द्र कोषा अध्यक्ष,अतर सिंह, संतोष कुमार गिरीश चंद्र, सर्वेश कुमार के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।