नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001
ढोढर सरपंच नारायण गोयल ने बताया कि मुख्य बाजार मे मेन चोरहे पर सी सी कैमरा शीग्र पंचायत द्वारा लगवाएं दिए जायेंगे बिदित हो की ढोढर कस्बे के बाजार मे आसपास के करीब 24-25 गांव के लोग खरीददारी के लिए आते है एवं किसान कृषि उपज मंडी मे अपनी फसल बेचने आते है और पूर्व मे व्यापारीयों की घरो से हुई है जिससे चोरी ट्रेस करने मे पुलिस प्रशासन को मुश्किल को सामना करना पड़ता है इसी उपलक्ष मे ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने व्यापारीयों की मीटिंग लेकर व्यापारियों से अपने अपने घरो व दुकानों पर सी सी कैमरा लगाए जाने की अपील की सरपंच नारायण गोयल द्वारा ग्राम की सुरक्षा के मद्देनजर मेन बाजार एवं मेन तिराहे चौराहे पर अनाज मंडी गेट पर अति शीघ्र सी सी कैमरा लगाए जायेंगे जिससे आसमाजिक तत्वों पर तीसरी आँख की नजर हमेशा बनी रहेगी सरपंच द्वारा सी सी कैमरा लगाने का निर्णय की ग्राम बासियो ने सरहाना की क्योंकि ढोढर कस्बा व्यापारिक क्षेत्र काफ़ी बिकसित है और अंतराजिय व्यापारीयों का व्यापार करने के लिए आवागमन रहता है यहाँ कि अनाज मंडी मे आसपास के एवं दूर दराज के क्षेत्र के किसान अपनी फसलों को ढोढर अनाज मंडी मे ही बेचने के लिए आते है