Digital Griot

ग्राम वासियों ने सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में मनाया सांसद का जन्मदिवस

रावण वध के साथ हुआ रामलीला मंचन का अंतिम सोपान

ग्राम वासियों ने सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में मनाया सांसद का जन्मदिवस

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: सांसद दर्शन सिंह चौधरी के गृह ग्राम चांदौन में लंका अधिपति रावण का विशाल पुतले का किया दहन
पुरस्कार वितरण किया पात्रों को सम्मानित।
विजयदशमी के अवसर पर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह के निज ग्राम चांदौन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रामलीला के पात्रों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर ग्राम के छात्रों द्वारा मनोरम झांकियों की प्रस्तुति दी गई । रामलीला मंचन के अंतिम सोपान में रावण वध के पश्चात रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी का तुलादान कर जन्मदिन मनाया। ग्राम चांदौन में लोकन्यास श्री राम जानकी मंदिर चांदौन के द्वारा तुलसीकृत रामचरितमानस एवं राधेश्याम के दोहे और चौपाइयों के साथ भव्य रामलीला का मंचन का आयोजन चौधरी चौक चांदौन में विगत 47 वर्षो से हो रहा है रामलीला मंचन में जय बजरंग रामलीला मंडल के स्थानीय कलाकारों के द्वारा अभिनय किया गया। श्रीराम और लंकापति रावण की सेनाओं में भीषण युद्ध हुआ। रावण की मृत्यु के बाद सत्य की जीत हुई। जय श्रीराम के जयकारों से परिसर गूंज उठा। रामलीला मंचन में राम और रावण का युद्ध दिखाया गया। विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। श्रीराम ने नाभि में तीर मारा रावण वध बहुत ही आकर्षक मंचन हुआ। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नजदीकी ग्रामों से उमड़े दर्शक, रामलीला में मंगलवार को राम रावण युद्ध में रावण वध के पश्चात विशाल रावण के पुतले का दहन किया गया।
रामलीला मंचन में सहभागी समस्त पात्रों को लोकन्यास राम जानकी मंदिर के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण के दौरान प्रेरक झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन श्रीमती गीता चौधरी श्रीमती मोनू श्रीवास्तव ने किया। होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह का तुलादान कर गांव वालों ने गांव का गौरव दिवस मनाया। ज्ञात हो कि श्री चौधरी का तिथि के अनुसार दशहरे के दिन 14 अक्टूबर 1975 को हुआ। संघर्षशील , किसान मजदूर समाज के निमित्त अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले , शासकीय नौकरी को छोड कर अविवाहित रहते हुए , किसान , मजदूर , ग्रामीण समाज का जागरण करते हुए ,संपूर्ण जीवन दान कर राष्ट्र सेवा करने वाले लोकसभा सांसद चौधरी दर्शन सिंह का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में मनाया गया।

रामलीला मंडल के निर्देशक नीतिराज पटेल ने बताया कि रामलीला मंचन में राम- हेमंत शर्मा, लक्ष्मण- शुभम पटेल, सीता- जितेंद्र विश्वकर्मा, हनुमान शिवपाल पटेल अंगद आदित्य चौधरी रावण नीतिराज सिंह पटेल कुंभकरण परषोत्तम पटेल मेघनाथ हरिओम पटेल जामवंत शंकर लाल सेन दशरथ दीनदयाल विश्वकर्मा मारीच राम सिंह पटेल मंदोदरी ईशांत दुबे सबरी शन्नू कुशवाहा सुग्रीव योगेश विश्वकर्मा एवं सुपनखा संतोष राय भरत दुर्गेश रघुवंशी ने अभिनय किया। मंच संयोजन मुन्नालाल वर्मा, संगीत संजय पटेल आधार सेन- श्रृंगार रूम की व्यवस्थाएं शिवम चौधरी एवं माइक में शिशुपाल चौधरी सेवाएं दी ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल , गोविंदनगर प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर, अखिल भारतीय किरार-क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी किसान प्रदेश महामंत्री पुरषोत्तम बबलू शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रयागराज, सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कुशवाहा मौर्य सभा अखिल भारतीय किरार-क्षत्रिय महासभा राज्य शिक्षक संघ किसान मोर्चा भारतीय किसान नवोदय विद्यालय परिवार दर्शन चौधरी मित्र मंडल सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post