हरीश सोनी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
जोबट-रविवार को जोबट नगर सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री ने वीरेंद्र सोलंकी ने बताया कि 33/11 केवी जोबट उपकेंद्र ग्रिड का रेनोवेशन और 11केवी जोबट फीडर पर कंडक्टर का रिवेम्प योजना अंतर्गत आवश्यक कार्य किया जाना है। इसके चलते जोबट नगर सहित ग्राम रामपुरा, चोहली, जाली, पनेरी, गुड़ा, घोसलिया आदि स्थानों पर आज सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली प्रदाय बंद रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर समय को कम या ज्यादा किया जा सकता है।