नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001
श्योपुर – राधापुर से बड़ोदियाबिंदी तक लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई 3 किलोमीटर की घटिया सड़क की शिकायत के बाद कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा के निर्देश पर बड़ौदा तहसीलदार अराधना मिश्रा ने सड़क का निरीक्षण किया । सड़क के निरीक्षण के दौरान सड़क कई स्थानों से उखड़कर गिट्टी, डामर निकला हुआ मिला । सड़क का निर्माण घटिया स्तर का निम्न क्वालिटी के साथ किया गया एवं सड़क पर बनाई गई पुलिया का निर्माण भी अधुरा मिला । तहसीलदार बड़ौदा ने इस दौरान मौके पर उपस्थित सड़क बनाने वाले ठेकेदार को सड़क बनाने में की गई लापरवाही एवं अधूरी पुलिया निर्माण के कारण फटकार भी लगाई एंव मौके पर पंचनामा बनाकर शीघ्र कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करके कार्रवाई करने का आश्वासन शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों को दिया । इस दौरान किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला, राधापुर पंचायत के सरपंच धारा सिंह मीणा भी उपस्थित रहे ।