चौथी चलाने जा रहे थे बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के हरिसिंह पुर गांव के समीप दो बाईकों में सामने सामने भीषण भिड़ंत हो गई।सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं।स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हैं जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद वापस घर भेज दिया है।जानकारी के अनुसार अपाचे बाइक सावर तीन युवक नगला वामन से मैनपुरी चौथी चलाने जा रहे थे तभी हरिसिंह पुर मोड के समीप सामने से आ रही बुलेट मोटरसाइकल से अपाचे बाइक टकरा गई।एक्सीडेंट के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।घायलों को अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों घायलों को उपचार के बाद वापस घर भेज दिया है।हादसे में शिवा पुत्र राजेश निवासी नगला वामन उम्र 16,कुणाल पुत्र राकेश गुप्ता निवासी देवीगंज लखीमपुर उम्र 18 वर्ष,गोविंद पुत्र रमेश सक्सेना अलीपुर खेड़ा मैनपुरी उम्र 30 वर्ष घायल हुए है।सूचना मिलते ही परिजन दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे है।