राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में किशन तलैया और तिंदौनी के जरूरतमंद बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से प्रतिदिन डेढ़ सौ ग्राम अमूल अमूल्य स्प्रे दूध और पारले-जी बिस्कुट वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 65 बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों को पूर्ण रंग वर्णमाला, पूर्ण रंग संख्याएं, हिंदी वर्णमाला अभ्यास पुस्तिका, मेरी बड़ी लेमिनेटेड पुस्तक (दस इन वन), वर्णमाला, संख्याएं, स्लेट, पेंसिल बॉक्स, रंग, सॉफ़्नर, इरेज़र, मोम के रंग, चाक और बैग सहित लेखन पुस्तिकाएं निःशुल्क दी गईं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव मिश्रा, सेवानिवृत्त डीएसपी राज किशोर सेन, ग्राम पंचायत कुंवरपुर खेजरा के विकास गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव संजय सिंह राजपूत, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर और ग्रामीण विकास समिति के गोविंद यादव उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और समिति के इस प्रयास की सराहना की।