राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – जिले के बटियागढ़ ब्लाक के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अजब धाम पहुंचे प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए। अजब धाम पँहुचे राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यंहा श्रीरामचरितमानस महायज्ञ, 27 कुंडीय महायज्ञ, भागवत कथा आयोजन है, जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव से पूरा वातावरण धर्ममय बना हुआ है। जिसमें आसपास के जिलों से लोग पंहुचकर धर्मलाभ उठा रहे हैं, यंहा के महंत श्री छोटे सरकार जी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि उन्होंने यह बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री से 26 फरवरी को अजब धाम पधारने की अपील की है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने पूर्व वित्त मंत्री वर्तमान दमोह विधायक जयंत मलैया के साथ देव श्री रामकौमार जी शाला में श्री जै जै सरकार के दर्शन किये और छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया तथा भेंट कर धार्मिक कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा की।जनप्रतिनिधियों ने यज्ञशाला के पास अयोध्या की तर्ज पर स्थापित प्रतिमा श्रीराम जी के दर्शन किये और कथा स्थल, यज्ञशाला में दर्शन कर भोजनशाला में सहभोज प्रसादी ग्रहण की।