झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद एसडीएम ने अलीगंज और जैथरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में अब-तक करीब 18 बच्चों की मौत हो चुकी है 10 बच्चों की मौत घटना के दिन की हो चुकी थी तो वहीं उपचार के दौरान अब-तक 8 और बच्चों की मौत हो चुकी है।डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशन में पहले एटा मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण किया जा चुका है जिसके उपरांत बुधवार को उपजिलाधिकारी अलीगंज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अलीगंज व जैथरा का अग्निशमन विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी उपकरण संचालित पाए गये, साथ ही आपातकालीन द्वार व अन्य मानकों जैसे स्वचालित स्प्रेकलर्स पद्धति, वेटराईजर, एकजिट साईनेज, पीए सिस्टम इत्यादि के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन सभी उपकरणों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।