Digital Griot

डिजिटल साक्षरता हेतु युवा भारत सरकार* का एक सार्थक,संकल्प एक सार्थक मिशन-डॉ* *शशि बल्लभ शर्मा

दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन

अम्बाह । दिनांक 6 मार्च 2025 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला अंबाह के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में बौद्धिक सत्र कार्यक्रम में मुरैना जिले के जिला संगठक आदरणीय डॉक्टर शशि बल्लभ शर्मा जी स्वशासी महाविद्यालय अंबाह के वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक दिनेश शर्मा जी और राजीव गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाह के संचालक श्री महेश जैन विकल जी तथा किला विद्यालय के वरिष्ठ गणक श्री विनोद शर्मा जी मंचासीन रहे
कार्यक्रम की शुरुआत सभी मंचा सीन अतिथियों ने रासेयो के प्रेरक पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का आगाज रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री रवि शर्मा ने नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे गीत के माध्यम से किया मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत श्रृंखला के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवदत्त शर्मा ने कहा कि रासेयो के शिविर रासेयो स्वयंसेवकों में एक नवीन उत्साह और ऊर्जा की प्रेरणा देते हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शशि बल्लभ शर्मा ने डिजिटल साक्षरता हेतु युवा विषय को लेकर के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं डिजिटल साक्षरता को लेकर भारत सरकार का उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थियों से लेकर के खेती कर रहे किसानों तक मजदूर से लेकर के अंतरिक्ष में सेवा दे रहे सैनिक तक सभी लाभान्वित हो और हमारा भारत वैश्विक स्तर पर विकसित देशों की श्रेणी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो जाए आज सरकार डिजिटल साक्षरता को एक मिशन मान कर कार्य कर रही है अंत में डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मेरा सभी रासेयो स्वयंसेवकों से आग्रह है कि वे माई भारत अप के माध्यम से अपना पंजीयन करें और भारत सरकार के डिजिटल साक्षरता मिशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
कार्यक्रम के दूसरे वक्त के रूप में श्री दिनेश शर्मा ने रासेयो को नौजवान विद्यार्थियों के लिए संजीवनी बताया और कहा कि रासेयो उत्साहीन विद्यार्थियों में भी प्राण फूंक देता है यह नौजवान राष्ट्रभक्ति के लिए आठो पहर तत्पर रहते हैं मैं इनको इनकी उत्कृष्ट सेवा भावना के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं इसी श्रृंखला में संचालक महेश जैन विकल जी ने डिजिटल साक्षरता को लेकर के अपनी आशंकाएं व्यक्त की उन्होंने नवयुवकों को आगाह किया कि हम डिजिटल साक्षरता को लेकर के आगे तो बढ़े लेकिन यह ध्यान रहे कि कही यह डिजिटल साक्षरता हमारे पूर्वजों के प्रति आदर्श को क्षीण तो नहीं कर रही हम नवीनता के उत्साह में प्राचीनता का बहिष्कार तो नहीं कर रहे यदि हम अपनी प्राचीनता का संरक्षण कर नवीनता को ग्रहण कर रहे हैं तो यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बात होगी अतः हम सभी का यह परम दायित्व है कि हम नवीनता के साथ अपनी प्राचीनता की रक्षा करें
अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री रवि शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक करण सिंह जैन प्रभात पाठक संजय शर्मा शिक्षिका अनुराधा शर्मा संगीता कुशवाहा सहयोगी अभिषेक माहौरआदि विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post