शान खान दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
लटेरी -कल बासौदा में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस श्रमजीवी पत्रकार संघ की विदिशा जिले की समस्त इकाइयों का मिलन समारोह में रखा गया जिसमें जिले भर से सभी जिला एवं इकाइयों के अध्यक्ष तथा पत्रकार साथी उपस्थित रहे सभी का सामूहिक रूप से परिचय कराया गया कार्यक्रम में बासौदा एसडीएम एवं जनपद के अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष नरेंद्र भदोरिया के साथ संगठन मंत्री हाकम सिंह सहित जिले भर के सभी पत्रकार मौजूदगी में लटेरी इकाई के अध्यक्ष पद की घोषणा की गई जिसमें लटेरी इकाई मुजीब खान को बनाया गया जिसमें लटेरी इकाई की ओर से मुजीब खान के पक्ष में 28 लोगों का लिखित सहमति पत्र जिला अध्यक्ष को सोपा गया सभी ने फूल मालाओं से स्वागत सत्कार कर मुजीव खान को नवीन पदभार संभालने की दी शुभकामनाएं।