नगर में महावीर भगवान जी की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई
जिला ब्यूरो केसरिया हिन्दुस्तान लाखन सिंह
अवागढ जैन समाज ने निकाली महावीर भगवान की शोभायात्रा। आवागढ़ जैन समाज ने सुबह 6:00 बजे से नगर में प्रभात फेरी निकाली बड़े जैन मंदिर में सुबह से ही धार्मिक कार्य होने लगे महावीर भगवान का जलाभिषेक कर उनकी आरती उतारी गई दोपहर में रथ में महावीर भगवान विराजमान हुए दोपहर 3:00 बजे से शोभायात्रा बड़े जैन मंदिर से प्रारंभ होकर ब्लॉक सब्जी मंडी मैन बाजार होते हुए निकाली गई नगर को तोरण द्वार से सजाया गया चारों ओर महावीर भगवान की जय कारे लग रहे थे सभी ने महावीर भगवान की आरती उतारी पुष्प वर्षा हो रही थी युवाओं ने जमकर महावीर भगवान के भजनों पर नृत्य किया शोभायात्रा आगरा रोड पर समापन की गई कार्यक्रम में हृदेश कुमार जैन प्रिंस जैन मयंक जैन बसु जैन सुमन जैन अशोक जैन निर्मल जैन पवन जैन रविंद्र जैन मांगी जैन मनोज जैन अरुण जैन विपिन जैन अनमोल जैन जितिन जैन विनय जैन मयंक जैन विकास जैन आज लोगों की मौजूदगी रही