नशा मुक्ति अभियान के तहत जनपद में निकाली गई जागरूकता रैली
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
डॉ देवेंद्र शर्मा (राज्य मंत्री) राज्य वाल अधिकार अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
एटा नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन निरंतर रैलियां निकाल रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद एटा में भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रिंटर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज से नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, श्री राम बाल भारती इंटर कॉलेज, अविनाशी सहाय इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी, स्काउट गाइड, आंगनबाड़ी कार्यकत्री युवक मंगल दल नेहरू युवा आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया जागरूकता रैली डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं शपथ दिलाई सबसे पहले हर युवा को नशे से बचाने का काम करेंगे एवं देश को नशा मुक्ति कर सशक्त भारत बनाने का काम करेंगे मंत्री ने कहा जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं वह समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं अध्यक्ष जी ने कहा की नशा समाज को खोखला कर देता है जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं वह समाज के सबसे बड़े दुश्मन है उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति का योगदान होना बहुत जरूरी है सरकार का सहयोग करना चाहिए उन्होंने उच्चाधिकारियों से कहा कि नशा बेचने वाले लोगों पर नारकोटिक विभाग पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करें जिससे कि देश को खोखला होने से बचाया जा सके इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0उमेश चंद्र त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू, मध् निषेध अधिकारी भूपेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दयानंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।