Digital Griot

नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा वीरपुर के लिए रवाना,एसडीएम एवं एसडीओपी ने दिखाई हरी झंडी

नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरीया हिंदुस्तान मो. 9977365001

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से पिछले 15 दिनों से विजयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में नशा मुक्त जीवन को लेकर जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज विजयपुर के मेडिकल विंग के सदस्य, रथ के माध्यम से जन-जन को नशा मुक्त जीवन का संदेश दे रहे है। आज रविवार को तहसील चौराहा विजयपुर से 200 मीटर की चल यात्रा की रैली निकालने के पश्चात एसडीएम विजयपुर श्री अभिषेक मिश्रा व एसडीओपी विजयपुर श्री राघवेंद्र सिंह तोमर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वीरपुर के लिए रवाना किया गया।
नशा मुक्त भारत यात्रा अभियान की प्रभारी बीके शशि बहन ने बताया कि नशा मुक्ति यात्रा द्वितीय चरण में 23 फरवरी से 7 मार्च तक वीरपुर क्षेत्र में आयोजित होगी। यह यात्रा वीरपुर मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन-जन को नशा मुक्ति का संदेश प्रदान करेगी। इस दौरान नशा मुक्ति जागरूकता रथ पर प्रदर्शित प्रदर्शनी, प्रोजेक्टर शो, नुक्कड़ नाटक व आध्यात्मिक प्रवचन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम विजयपुर श्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि भारत को नशा मुक्त बनाना हम सब की जिम्मेदारी है तथा इसके लिए विजयपुर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस क्षेत्र में ब्रह्माकुमारी विजयपुर द्वारा बहुत अच्छा कार्य व प्रयास किया जा रहा है। हम सभी को आगे आकर इस अभियान यात्रा का सहयोग करना चाहिए। एसडीओपी श्री राघवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विजयपुर के बाद वीरपुर में नशा मुक्ति के प्रति जन जागरण के लिए यह यात्रा आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम में एडवोकेट श्री चंद्र प्रकाश शर्मा श्री विजय शर्मा श्री भरत लाल गर्ग तथा गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post