नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान
“*नशे से दूरी-है जरूरी’’ की शुरूआत में छात्र-छात्राओं को जागरूकता की शपथ दिलाई*
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले वृहद नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी-है जरूरी’’ की शुरूआत की गई है जिसके परिपालन मे जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन मे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओ को शपथ दिलाई गई।
दिनाँक 15.07.2025 को वसुंधरा पब्लिक स्कूल परिसर मे ‘’नशे से दूरी- है जरूरी’’ थाना प्रभारी द्वारा अभियान का शुभांरभ कर संबोधित करते हुये कहा कि नशा मनुष्य के शारीरिक व मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसानदायक है नशा समाज के लिये अभिशाप है नशा परिवार व समाज को प्रभावित करता है आज आवश्यकता है कि हम सब मिलकर नशा विरोधी अभियान मे बढ चढ कर भाग ले तथा सशक्त रूप से नशा मुक्ति के प्रयासो को अमल मे लाये मादक पदार्थों के सेवन की लत कई युवाओं को खोखला कर उनके परिवारों को भी बर्बाद कर रही है। देश एवं प्रदेश के शीर्षस्थ नेतृत्व भी इस विकराल समस्या से चितिंत एवं इसके निदान हेतु प्रयासरत है। हम सभी की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि इसके दुष्प्रभावों से विशेषकर किशोर बच्चों और युवाओं को अवगत कराएँ और नशे से दूर रखें। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र-छात्राएं थाना प्रभारी विजय सनस उप निरीक्षक परसराम मालवीय आरक्षक आकाश रघुवंशी एवं वसुंधरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वंदना पचौरी प्रांजल पचौरी शरद यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।