Digital Griot

मंदिर से कब्जा हटाने को ओबीसी क्रांति सेना के धरना प्रदर्शन का आज नौवा दिन

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान श्रीराम सेन

गौरझामर( सागर)आज नौवें दिन अनिश्चितकालीन को मिला भारी समर्थन।इस अवसर पर ओबीसी क्रांति सेना के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमारे पूर्वज जिस उद्देश्य को लेकर अपनी भूमि मंदिर में लगाते है लेकिन कोई पुजारी उस जमीन का दुरुपयोग करके अपनी संपत्ति बढ़ाता है और अय्याशी करता है जो गलत है और इसी कारण लोगों का विश्वास धर्म से उठता जा रहा है। साथ ही इंद्रपाल लोधी जी पूर्व जिला पंचायत मड़िया ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अंदराबादी में सिर्फ 900 फुट का आवासीय पट्टा मिलता है। अगर सरकार और प्रशासन समस्त मंदिरों की विधिवत देखरेख करे तो मंदिर की जमीन और पैसे का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा।आज कई मंदिरों की जमीन पर प्लाटिंग हो रही है, उसका विक्रय हो रहा है और प्रशासन मौन है क्यों ? सागर सहित बुंदेलखंड की हर मंदिर की जमीन पर ऐसा ही अवैध कब्जा हो रहा है और उनका अवैध विक्रय राजस्व अधिकारियों से मिलकर किया जा रहा है।आज देवरी से पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा जी, श्री मोती गौड जिला पंचायत सदस्य गौरझामर, यशवंत लोधी जी एडवोकेट, नरेंद्र सिंह लोधी जी एडवोकेट लोधी क्रांति सेना , ओबीसी क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिंह जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह लोधी, परशुराम पटेल गौरझामर, एवं ग्रामीण क्षेत्र से सामाजिक एवं धर्म प्रेमी उपस्थित हुए ओबीसी क्रांति सेना के नेतृत्व मे मुख्य बस स्टेण्ड के पास दत्रातेय मंदिर है जिसमें लोधी समाज की जमीन लगी हुई है यह जमनी दत्तात्रेय मंदिर की देखरेख और पूजा पाठ की व्यवस्था के लिये लगाई गई थी लेकिन कुछ स्वार्थी व्यक्तियों ने झूठे आधारों पर उक्त जमीन को अपने कब्जे में लिया और अपने दैनिक उपयोग के साथ-साथ एक बहुत बड़ा डबल मंजिल की अवैध कमर्शियल मार्केट का निर्माण करा लिया और किराए पर चला रहे।और उक्त डबल मंजिल मार्किट का डायवर्शन भी नहीं है और मंदिर की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है।और लगभग तीन एकड़ जमीन मन्दिर पर कब्जा कर लिया। और उक्त अवैध मार्केट तोड़ने का आदेश पूर्व कलेक्टर द्वारा दिया जा चुका है, फिर भी प्रशासन मौन है।और भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति को कैद कर रखा है, उक्त जमीन की राशि का दुरूपयोग 50-60 साल से किया जा रहा है।धरने पर कई लोग अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों के साथ हुए छलकपट और जमीनों के दुरुपयोग की जानकारी लेकर आए जिस पर संगठन की टीम काम कर रही है और समस्त मंदिरों की न्याय की लड़ाई लड़ेगी।उक्त मंदिर की जमीन पर भारत के महापुरूषों की मूर्तियां भी मंदिर में लगाई जा सके इसके लिये संवैधानिक तरीके से दत्तात्रेय मंदिर उन्मूलन शांतिपूर्ण धरना संवैधानिक तरीके से सर्व समाज द्वारा दिया जा रहा है, साथ ही साथ संपूर्ण भारत में मंदिरों की जमीनों का दुरुपयोग होने के कारण मुख्य मांग यह भी रखी गई है कि भारत के समस्त मंदिरों में ओबीसी एस सी, एस टी को जनसंख्या अनुपात में ट्रस्टी और पुजारी बनाया जावे ताकि हम अपनी जमीनों की रक्षा कर उसका सदुपयोग समाज हित में कर सके।धरना शनिवार से शुरू हुआ जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक जारी रहेगा हेमराज लोधी जी सिलारपुर, काशीराम जी भजिया, राजकुमार जी रामटेक, भानसिंह जी रामटेक, सोनू यादव, महेश प्रजापति, फूलचंद पटेल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post