मिनी कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन विजेता बालक बालिकाओं का हुआ सम्मान
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
मिनी क्रीडा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय डांडा पर न्याय पंचायत स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत उभई असदनगर के समस्त परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री एच. के. सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन कायाकल्प प्रभारी श्री सत्य प्रताप सिंह राठौर जी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री ग्रीश चंद्र और अजय मिश्रा जी एवं संकुल प्रभारी राजेश कुमार शाक्य के साथ फीता काटकर किया । प्रतियोगिता में लंबी कूद, 50 मीटर दौड़ ,100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, कबड्डी,खो-खो , लंबी कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। *प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग की 50 मीटर* की दौड़ प्रतियोगिता में रूपेंद्र प्राथमिक विद्यालय इकौरी ने प्रथम, ललित प्राथमिक विद्यालय अमोगपुर भाटन ने द्वितीय एवं अतुल कुमार कंपोजिट विद्यालय ढटींगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, *बालक वर्ग की 100* मीटर प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय इकौरी के छात्र प्रेम ने प्रथम ,किशन कंपोजिट विद्यालय ढटींगरा ने द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय अलियापुर के कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें *बालिका वर्ग की 50 मीटर* दौड़ में सुरभि प्राथमिक विद्यालय डांडा ने प्रथम, प्राची कंपोजिट विद्यालय अमोगपुर भाटान ने द्वितीय एवं अनन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय ढटींगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं *100 मीटर दौड़* में तान्या प्राथमिक विद्यालय नगला डम्बर ने प्रथम, शालिनी कंपोजिट विद्यालय ढटींगरा ने द्वितीय एवं प्रांशी प्राथमिक विद्यालय डांडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। *उच्च प्राथमिक स्तर की 100* मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में सौरभ यूपीएस डांडा ने प्रथम ,राजन यूपीएस बनी ने द्वितीय एवं जगजीवन यूपीएस पुरानी इकौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 200 मीटर दौड़ में आयुष उच्च विद्यालय डांडा ने प्रथम अयान यूपीएस बनी ने द्वितीय एवं रोहित यूपीएस बनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , बालकों की कबड्डी में यूपीएस बनी की टीम विजेता रही वहीं उच्च विद्यालय डांडा की टीम उपविजेता रही। *लंबी कूद* में उच्च प्राथमिक विद्यालय डांडा के छात्र आयुष ने प्रथम, यूपीएस डांडा के केशव ने द्वितीय एवं यूपीएस बनी के छात्र अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा *गोला फेंक* में आयुष यूपीएस डांडा ने प्रथम, केशव यूपीएस डांडा ने द्वितीय एवं शीकेश यूपीएस पुरानी खिरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं *उच्च प्राथमिक स्तर की बालिकाओं की 100* मीटर दौड़ में अर्चना यूपीएस पुरानी इकौरी ने प्रथम दीक्षा उच्च विद्यालय पुरानी इकौरी ने द्वितीय एवं काजल उच्च विद्यालय डांडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। *बालिकाओं की लंबी कूद* में दीक्षा उच्च विद्यालय पुरानी इकौरी ने प्रथम ,काजल उच्च प्राथमिक विद्यालय डांडा ने द्वितीय एवं खुशहाली यूपीएस पुरानी खिरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही *गोला फेंक* में काजल उच्च प्राथमिक विद्यालय डांडा ने प्रथम ,अर्चना उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी इकौरी ने द्वितीय तथा सुहाना कंपोजिट विद्यालय अमोघपुर भाटान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में यूपीएस डांडा की टीम विजेता रही वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी इकौरी की टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के आयोजन में एआरपी श्री रामकुमार पाल एवं खेल शारीरिक शिक्षा के शिक्षक संजीव यादव और रत्नेश जी, के साथ साथ सुनील कुमार,योगेश कुमार शर्मा,रंजीत कुमार,जगतपाल,सूरजपाल सिंह,रामनाथ,सुनील पाठक,प्रभाकांत,रत्नाकर, विनय शर्मा,नीरज कुमार आदि समस्त विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।