Digital Griot

मेडिकल कॉलेज रोड जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य,कलेक्टर ने दिये पुल निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश

नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने पीडब्लयूडी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज के लिए बनाये जा रहे एप्रोच रोड का कार्य जून माह तक पूर्ण कर लिया जायें। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त मार्ग पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाये तथा शीघ्रता से कार्य को पूर्ण कराया जाये। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीडब्ल्यूडी, ब्रिज कॉर्पोरेशन, नेशनल हाईवे, पीएमजीएसवाय, आरईएस, डब्ल्यूआरडी विभागों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित उक्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज एप्रोच रोड पर पोल शिफ्टिंग के लिए विधुत वितरण कंपनी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी समन्वय कर प्रक्रिया सुनिश्चित करें। इसके लिए एमपीईबी द्वारा पीडब्ल्यूडी को पोल शिफ्टिंग के लिए स्टीमेट बनाकर प्रदान किया जायें। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि रोड का कार्य माह जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उक्त मार्ग पर बनने वाले सीप नदी पुल का ड्राईग, डिजाइन सबमिट कर दिया गया है तथा मार्च के प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू कर दिया जायेगा। नागदा रोड पुल का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, इसी प्रकार मानपुर में भी पुल का कार्य प्रगति पर है, जिसे जनवरी 2026 निर्माण अवधि से पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा।
नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने समीक्षा में बताया कि श्योपुर-गोरस मार्ग को जुलाई-अगस्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। गोरस-श्यामपुर मार्ग का कार्य भी प्रारंभिक रूप से शुरू हो गया है। इसके साथ ही श्यामपुर से सबलगढ तक मार्ग निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, इस क्षेत्र में टाईगर कोरिडोर होने से वन्यजीव विभाग को क्लीयरेंस के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।पीएमजीएसवाय के महाप्रबंधक श्री सतेन्द्र चौहान ने जानकारी दी कि पीएम जनमन योजना के तहत वर्तमान में एक कार्य प्रगतिरत है तथा 8 में टेण्डर लग चुके है, 22 कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति अपेक्षित है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत 328 टोले मजरे चिन्हित किये गये है, जिनका सर्वे संपर्कता सर्वे एप से किया जायेगा। इन सडक विहिन मजरो टोलो को मुख्य सडक से जोडने के लिए एलाईनमेंट एप के माध्यम से सर्वे किया जाना है। इसके अंतर्गत उपयुक्त पाये जाने वाली सडको का निर्माण कराया जायेगा।पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री अनिल पटेल ने बताया कि कुल 12 कार्य संचालित है तथा सभी प्रगति पर है। उन्होने जानकारी दी कि श्योपुर में सीएम राईज एवं विधि महाविद्यालय का कार्य जून तक पूर्ण कर लिया जायेगा। पहेला एवं विजयपुर सीएम राईज स्कूलों का कार्य भी निर्माण अवधि में ही पूर्ण हो जायेगा।
चेटीखेडा एवं मूंझरी बांध की समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा चेटीखेडा एवं मूंझरी में बनने वाले बांधों में अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चेटीखेडा बांध के लिए स्टेज-1 की कार्यवाही पूर्ण हो गई है तथा स्टेज-2 की कार्यवाही चल रही है। मूंझरी बांध में स्टेज-1 की कार्यवाही संचालित है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post