Digital Griot

राजधानी भोपाल के ग्राम रूनाह में के . के.विश्वास बंगाली नामक व्यक्ति नकली डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य के नाम कर रहा मौत के खेल का गोरखधंधा,ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले गरीबो के साथ कर रहा है जान जोखिम वाला इलाज कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

केसरिया हिंदुस्तान राजू मेहरा.9425727854

भोपाल-राजधानी भोपाल बैरसिया रूनाह गांव में के.क.विश्वास बंगाली नामक व्यक्ति डॉक्टर एमबीबीएस की तरह बड़ा क्लीनिक खोलकर घातक बीमारियों का इलाज कर रहे हैं जैसे बवासीर टाइडफाइड पीलिया शुगर बिना जांच किए कई प्रकार की बड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा है इजेक्शन से लेकर बोटल लगकर बीमारियों का कर रहा हैं इलाज बताया जा रहा है कि यह डॉक्टर बंगाली कोलकाता से हैं अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इनको ढूंढना होगा मुश्किल बिना नेम बोड के पर्दे के पीछे चल रहा है मौत का खेल अपनी दुकानदारी का गोरखधंधा फल फूल रहा है भोपाल जिले के रूनाह गांव में चल रहा है राशन की दुकान की तरह दुकान में कई प्रकार की दवाईयां इंजेक्शन रखें हुए हैं चंद रुपए के लालच में मरीजों के साथ चल रहा है जान जोखिम वाला इलाज कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना जब हमने क्लीनिक संचालक के असिस्टेंट से बात की गई यहां पर क्या-क्या इलाज करते हैं उन्होंने कहा यहां पर सभी प्रकार का इलाज़ किया जाता है यह क्लीनिक संचालक एमबीबीएस की तरह कर रहे हैं मरीजों का इलाज आपको बता दे की यह झोलाछा डॉक्टर मरीज के साथ जान से खिलवाड़ कर रहाहैं ऐसे में कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post