Digital Griot

रीवा में बैंक के गार्ड ने 11 वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर चुराए:इलेक्ट्रानिक दुकान से 6 बार में की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया

भूपेंद्र सिंह दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

रीवा -रीवा में एक निजी बैंक के सुरक्षाकर्मी ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने एक के बाद एक 11 रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन पार कर दी। दुकानदार को शक हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। फरियादी ने 13 फरवरी को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया।
टीआई कमलेश साहू ने बताया कि शिल्पी प्लाजा की ब्रांच में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले आलोक चतुर्वेदी निवासी बड़ा गांव ने बैंक के बगल में स्थित पवन रेफ्रिजरेशन से एक-एक कर 11 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पार कर दिए। दुकान से आए दिन लगातार गायब हो रहे सामानों पर जब दुकान संचालक नवनीत गुप्ता की निगाह पड़ी तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन में पवन रेफ्रिजरेशन का संचालक नवनीत गुप्ता सिविल लाइन थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
शिकायत दर्ज होते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने जब शिल्पी प्लाजा में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले, तो फुटेज में एक युवक ऑटो में रेफ्रिजरेटर लोड करता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर जब युवक की पहचान की गई तो वह दुकान के बगल में स्थित बैंक का सुरक्षाकर्मी आलोक चतुर्वेदी निकला।
महसांव में बेचे उपकरण
पुलिस ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया और उससे गहन पूछतांछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी सुरक्षा कर्मी ने बताया कि वह एक-एक कर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से फ्रिज और वाशिंग मशीन चुराकर ऑटो में लोड करने के बाद महसांव स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में 7000 रुपए में बेच देता था।
दुकान संचालक भी हिरासत में
सुरक्षा कर्मी द्वारा दी गई जानकारी के बाद महसांव पहुंची पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक रजनीश चौरसिया को भी हिरासत में लिया है। जिसके पास से पुलिस ने पवन रेफ्रिजरेशन से चोरी किए गए 6 वाशिंग मशीन और पांच फ्रिज बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कीमत लगभग सवा दो लाख रुपए बताई गई है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post