दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
आलोट-नगर की सबसे जर्जर ओर खस्ता हाल हो रही रामसिंग दरबार रोड़ का आखिर भूमि पूजन हो ही गया वर्षों से इस रोड के लिए कई सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के द्वारा मांग की जा रही थी और कई बार इस जर्जर रोड पर हादसे हो गए और कई लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है। इसके बाद नगर परिषद ने इस रोड की सुध ली और नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन ने परिषद में इस रोड को बनाने का प्रस्ताव पास किया जिसके बाद इस रोड का भूमि पूजन नगर की समस्त धार्मिक एवं समाज संस्थाओं के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बता दे की बस स्टैंड के पास रामसिंह दरबार रोड के भूमि पूजन होने के बाद अब इस रोड का बनना तय हो गया है। इस भूमि पूजन में खेड़ापति हनुमान समिति, रामसिंह दरबार समिति ,गौशाला समिति ,महावीर स्कूल ,गायत्री मंदिर समिति सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर भूमि पूजन किया पहली बार इस भूमि पूजन में जीन संस्थाओं ने इस रोड को बनाने की मांग की थी उन सभी संबंधित समिति द्वारा किया गया । इसमें बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए साथ में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन ,नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, एवं नगर परिषद सीएमओ दिलीप श्रीवास्तव सहित पार्षदगण उपस्थित थे लगभग आधा किलोमीटर रोड की हालत बहुत दयनीय थी जिसका प्रकाशन मीडिया के द्वारा कई बार किया गया यह रोड कई सालो से दो विभागीय की फ़ाईलो में उलझा हुआ था। इस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे और वाहन चालक यहाँ गिर जाते थे अब नगर परिषद के द्वारा इस रोड को बनाया जा रहा है जिससे यहाँ से निकलने वाले नागरिकों को राहत मिलेगी। सभी संस्थाओं ने इस रोड को बनाने के कार्य की भूमि पूजन करने पर नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है।