दीपक तोमर महेश्वर
मंडलेश्वर (निप्र)विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एक सप्ताह तक चले इस न्यायोत्सव में विधिक सेवा द्वारा जेल स्कूल श्रमिक बस्तियों में भी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।न्यायोत्सव का समापन मैराथन दौड के साथ हुआ।शनिवार सुबह सात बजे प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अखिलेश जोशी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौड़ में सबसे कम उम्र के कक्षा 2 री के स्कूली छात्र विधान ओसारी और सबसे वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश अग्रवाल ने साथ साथ दौड़ लगाई।जिला न्यायालय परिसर स्थित ए डी आर सेंटर से शुरू हुए मैराथन कसरावद रोड से जेल रोड होकर काशी विश्वनाथ मंदिर राममंदिर वाचनालय होती एम जी स्कूल होकर गंगा झीरा नागमंदिर पहुंची वहां से विधायक भवन होकर घंटाघर से एम जी रोड मुख्य मार्ग होकर बस स्टैंड होती वापस कोर्ट कैम्पस में समाप्त हों गई।यात्रा में नगर परिषद द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया गया परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे द्वारा राममंदिर के सामने प्रतिभागियों को पानी की बोतले दी गई।
*प्रदर्शनी के साथ न्यायोत्सव का हुआ समापन*
मैराथन दौड़ के बाद ए डी आर सेंटर पर विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुजीत कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । जहां नगर के गणमान्य एन जी ओ कार्यकर्ता कॉलेज स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा पुलिस जेल वन विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस प्रदर्शनी में विधिक सेवा द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने मैराथन और प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए सभी का आभार माना।विधिक सेवा की मैराथन दौड़ के शुभारंभ अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश अखिलेश जोशी के साथ कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश मेरी मार्गरेट फ्रांसिस डेविड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुजीत कुमार सिंह प्रथम जिला न्यायाधीश बी डी राठौड़ द्वितीय न्यायाधीश दीपक चौधरी व्यवहार न्यायाधीश महेन्द्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी सिरिश महाजन नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे सी एम ओ शिवजी आर्य थाना प्रभारी दीपक यादव शासकीय महाविद्यालय के स्पोर्ट्स आफिसर डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह एम जी स्कूल के एन सी सी अधिकारी राकेश बारिया क्रीड़ा अधिकारी मुस्ताक पठान नाजीर संतोष बैस न्यायिक कर्मचारी संघ के संरक्षक हितेन्द्र शर्मा न्याय रक्षक रूपेश शर्मा सुश्री निशा कौशल अधिकार मित्र दुर्गेश कुमार राजदीप जोजू मुरियादन आकील खान सहित विभिन्न एन जी ओ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।