आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के बड़वाह जिला की बैठक सनावद प्रखंड के गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुई बैठक में बड़वाह जिले के सभी जिला दायित्ववान विभाग अधिकारी और चारों प्रखंडों के प्रखंड अधिकारी ने धर्म रक्षा निधि अभियान को लेकर चर्चा की।यह अभियान 5 जनवरी से 20 जनवरी तक चलाया गया था जिसमें सभी प्रखंडों को जो राशि का लक्ष्य दिया गया था उससे बढ़कर लक्ष्य राशि प्रांत के अधिकारी को सौंपी गई। इस दौरान प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख मुकेश जी चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित हुए साथ ही बैठक में विभाग संयोजक जितेंद्र राठौड़,जिला अध्यक्ष रवि गुर्जर, बलराम खटीक, नितिन करड़क, राजा चौरसिया, दीपक सिंह तोमर, पं.सुशांत गार्गव,जितेंद्र वर्मा मनोज केवट राज तवर धर्मेंद्र मसंद नीरज राजपूत श्याम पाटीदार देशा मेराणा परशुराम साठे राजेंद्र ठाकुर मातृशक्ति दुर्गा की उषा पारिक भारती परिहार एकता मालवीय, लक्ष्मी कदम सहित जिले व प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे