आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-मौनी अमावस्या के अवसर पर लायंस क्लब की जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन ने जरूरतमंद परिवार की वृद्धा सुशीला शर्मा को टेलीविजन सेट, वस्त्र एवं आर्थिक सहायता प्रदान की। शर्मा ने जैन की सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भारती परिहार, उषा पारीक, नेनीशा जैन, किरण शर्मा एवं विनायक शर्मा उपस्थित थे।