Digital Griot

शिकायतों के दबाव में की सैंपलिंग की कार्रवाई मालनपुर केला देवी आटा मिल में खाद्य अधिकारी ने की सैंपलिंग की कार्रवाई फूड कंपनी में गंदगी देख बड़की खाद्य अधिकारी ने 12 सैंपल लेकर की कार्रवाई

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में अधिकारी की मिली भगत से चल रहा था मिलावटी आटा बनाने का कारोबार

लालजी सिंह भदौरिया
उद्योग क्षेत्र मालनपुर में आज 3:00 बजे के लगभग जिला खाद्य अधिकारी रीना बंसल स्थानीय पुलिस बल के साथ फैक्ट्री पर सर में संचालित आटा मिल केला देवी में मिल में सीधे पहले कारखाने में निरीक्षण किया जहां पर फैक्ट्री परिसर में भरे हुए आटे में कोई निर्माण तिथि वेज नंबर भी नहीं देखा गया जिस पर भड़क गई आगे देखा मशीनों में मकड़ी जाल और कोई कर्मचारी माउस न सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे मिलावट पकड़ में ना आ जाए इसलिए कैमरे भी बंद पाए गए वेस्टेज माल के यहां वेस्टीज प्लेट भी नहीं लगी हुई थी इस कंपनी में 30 से 35 कर्मचारी काम पर थे आता भरने उठाने का करते देखे कर्मचारी पाए गए जिसमें इतना ही नहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाने वाले बैग गोरी भी काफी तादात में मिले इसमें पूछने पर बताया मालिक मनीष गोयल ने इनमें पशु आहार के लिए बना हुआ वेस्टीज भरा है अब बात आती है सांसकीय उचित मूल्य की दुकान की सैकड़ो बोरी कहां से प्राप्त हुई इस कृति से साफ जाहिर होता है कि शासकीय कंट्रोल की दुकानों का माल ओने पोने दामों में खरीद का आटा बनाने का काम करती है कंपनी मैनेजमेंट सूत्रों से मिली खबर में पता चला है वेस्टीज आटा को सही आटा में मिलाने पर मजदूर ने रोका तो उसेगाली देकर कंपनी से निकाल दिया इसी क्रम में उद्योग क्षेत्र मालनपुर खाद्य अधिकारी रीना बंसल में छापा कार्रवाई की जिसमें मेदा आटा सूजी के चार-चार सैंपल लेकर 789 बैग को विक्रय करने से रोका है जिसकी कीमत 13 लाख 85295 के निर्माता आटा मेदा सूजी अनुमानत लागत की बताई गई खाद्य अधिकारी बंसल ने प्रेस को बताया कि यह कार्यवाही 14 दिन अवधि तक के लिए सैंपलिंग रिपोर्ट आने तक है अभी शासन आदेशानुसार इस कंपनी मालिक को इसकी गतिविधियों पर कार्रवाई नोटिस शीघ्र भेजा जाएगा इस कार्रवाई में रीना बंसल खाद्य अधिकारी थाना पुलिस मालनपुर एस आई अब्दुल समीम दीपेंद्र सिंह राठौड़ संजीव सिंह अभिषेक सिंह तोमर साथ में थे ज्ञात रहे घटना स्थल पर इस सैंपलिंग प्लानिंग पूर्व से मलिक को अवगत था जिस फैक्ट्री परिसर से स्वयं सैंपल नहीं लिए खाद्य अधिकारी ने मलिक के लड़के द्वारा एवं अपना ड्राइवर द्वारा कराई गई बंसल ऑफिस बैठी रही इस तरह की फ़ूड अधिकारी की कारगुजारी पर प्रश्न जरूर सामनेआया यह कर कंपनी द्वारा सैंपल भरना उसी को कानूनी परिधि में बांध देना मालिक द्वारा खाद्य अधिकारी की शाट गांठ देखने को मिली पिंटू पार्क में संचालित डबल त्रिशूल आटा मिल मालिक प्रेम प्रकाश बंसल का डबल त्रिशूल बनाने की सूचना है जो इसमें पार्टनर है इसकी बैंक देनदारी से कंपनी बाधित है

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post