दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
लहार-लहार नगर के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां मंगला देवी माता मन्दिर परिसर में आयोजित श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में राष्ट्रीय वक्ता धर्म प्रचारक सुश्री प्रेम लता मिश्रा ( संगीताचार्य- भोपाल ) द्वारा क्षेत्रवासियों को भगवान की पावन कथा का श्रवण कराया जा रहा है बडी संख्या में माताएं, बहिने एवं धर्मप्रेमी पुरुष जन श्रद्धा भाव से भगवान श्री राम की कथा श्रवण कर धन्य हो रहें हैं सुश्री प्रेमलता जी ने कहा की भगवान को प्रेम से भरें निर्मल भाव का भक्त अति प्रिय है कृष्ण भगवान नेअभिमानी दुर्योधन के छप्पन भोग को ठुकराकर भक्त विदुर के घर जाकर साग का भोजन ग्रहण किया क्योंकि विदुर का दिल निर्मल था और अपार श्रद्धा प्रेम से भरा था श्रद्धा भाव से भगवान की आराधना करने वाले पर भगवत कृपा बरसती है