Digital Griot

सनावद पुलिस को मिली हत्या के मामले में बड़ी सफलता , महाराष्ट्र के व्यापारी की हत्या करने वाले फरार आरोपियों को किया मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार,महाराष्ट्र के व्यापारी को सस्ते दाम पर सोना दिलवाने के नाम पर बुलाया था खंडवा

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-दिनांक 09.10.24 को थाना सनावद पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम बिंजलवाडा व बिंजलवाडा फाल्या के बीच जंगल रोड किनारे सूखा नाले मे क्षत विक्षत हालत में अधजली अज्ञात लाश मिली जिसे पेट्रोल डाल कर जला भी दिया है । प्राप्त सुचना पर पुलिस थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 303/24 धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सनावद श्री इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में  टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना मे शामिल आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने अज्ञात शव की पहचान किशोर पिता बाबूराव लोहकरे उम्र 40 साल करीबन निवासी ग्राम कमलापुर थाना एमआईडीसी वालूज जिला छत्रपति संभाजी नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाले के नाम से हुई है, जो कि महाराष्ट्र मे व्यापारी है । पुलिस टीम के द्वारा घटना की कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पूरी घटना की बारीकी को जाना । जिसमे पुलिस को जानकारी मिली की व्यापारी अपने ड्राइवर जावेद शेख के साथ औरंगाबाद से खंडवा तुलसीराम नाम के व्यक्ति से मिलने के लिए आया हुआ है । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल जावेद शेख को पकड़ कर थाना सनावद पर लाया गया व उससे घटना के बारे मे बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसमे पुलिस ने जावेद शेख के पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर न देने पर विस्तृत पूछताछ करने पर उसने उक्त हत्या की घटना को तुलसीराम सोलंकी,  मुकेश सोलंकी, कमलेश पाटीदार और सरदार जमरे के साथ मिलकर करीत करना स्वीकार किया ।जावेद से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने जावेद और मुकेश को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था एवं अन्य आरोपी फरार हो गए थे । इसी क्रम मे फरार आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 03.12.24 को तुलसीराम एवं सरदार जमरे की देशगांव के ब्रिज के पास दिखाई देने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
*हत्या करने का कारण*
आरोपियों ने पूछताछ मे पुलिस को बताया की घटना के शामिल आरोपी तुलसीराम जो कि पेशे से ड्रायवर है, जो ओरंगाबाद मे कमलापुर गांव जाता रहता था, वही पर तुलसीराम की पहचान मृतक किशोर लोहकरे के ड्रायवर जावेद से हुई जावेद ने कमलापुर में तुलसीराम को अफसर उर्फ बाबा से मिलवाया था । तुलसीराम नें जावेद एवं अफसर उर्फ बाबा से कहा था कि, मेरे दामाद कमलेश को खजाना में बहुत सारा सोना मिला है किसी बड़ी पार्टी से मिलवाओ तो उसे सस्ते मे दे देंगे यह बात किशोर लोहकरे को बताई जिसमे वो सोना खरीदने के लिए तैयार हो गया व पैसे लेकर खंडवा आ गया । जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सभी ने मिलकर किशोर लोहकरे की हत्या कर दी एवं पहचान छिपाने शव को पेट्रोल डालकर जला दिया । इस खुलासे के उपरांत अन्य फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भी भरसक प्रयास किए जा रहे है । उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद श्री इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएस रावत , शिवप्रसाद वर्मा , गंभीर मीणा, रविन्द्र चौहान, अजयसिंह सोलंकी, सुमीत, रघुवीर, सुनिल साईबर शाखा से अभीलाष का विशेष योगदान रहा ।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post