सरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती की कर दी हत्या दूसरी जगह शादी होने से था नाराज
घर में खून में सना मिला युवती का शव
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने के बाद गोद भराई से दो दिन पूर्व नुकीले हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया आपको बताते चले कि जहां एक युवक प्रेमिका की शादी तय होने से बौखलाए एक तरफा प्यार के जुनून में पागल प्रेमी ने प्रेमिका की घर में घुसकर दिनदहाड़े नुकीले हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में और क्षेत्र में कोहराम मच गया दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया गांव के लोग बुरी तरह से खौफ जदा हो गए सूचना पर जलेसर क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार दोहरे के साथ कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार राघव मय फोर्स के मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतिका के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतिका के पिता तेज पाल द्वारा बताया गया कि गांव के ही शिवम पुत्र भगवान सिंह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ मृतिका के पिता द्वारा तहरीर नहीं दिए जाने से अभी तक नाम दर्ज के विरुद्ध अभियोग दर्ज नहीं किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह लगभग 11:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़िया रसीदपुर में तेजपाल उर्फ पप्पू की लगभग 17 वर्षीय पुत्री सपना घर में अकेली थी तेजपाल धान बेचने अलीगढ़ गए हुए थे जबकि सपना की मां अपनी अन्य दो छोटी पुत्री के साथ धान की खेती के कार्य से खेतों पर गई हुई थी दोपहर लगभग ढाई बजे जब मृतिका की मां अपनी पुत्री के साथ खेतों से लौटकर वापस घर आई तो घर में सपना का शव खून में सना पड़ा मिला गर्दन के ऊपर नुकीले बार होने का निशान था सर पर भी काफी चोट के निशान थे शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।