ससुरालीजनों ने 27 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या कर किया अंतिम संस्कार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिरगवा में सोमवार की देर रात्रि 27 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ससुराल पक्ष के लोगों ने जला दिया।गांव के लोगों ने सूचना मृतिका के पिता बलबीर सिंह पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्रा लखमई टूंडला जनपद फिरोजाबाद को दी ।बेटी की हत्या की सूचना मिलते ही पिता रोते चिल्लाते सुबह ही बेटी के घर पहुंचा जहां पति सहित परिजन मौके से फरार हो गए।मृतिका आरती पत्नी शीलेंद्र उम्र 27 के पिता ने तत्काल सूचना जलेसर थाना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही जलेसर थान पुलिस मौके पर पहुंची ।मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को जहां जलाया गया उस घटना स्थल का निरीक्षण किया है।मौके पर पुलिस को चिता से राख और अस्थियां मिली है।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जलेसर नीतीश गर्ग मौके पर पहुंचे घटना स्थल का मुआयना कर मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है।जली हुई चिता से पुलिस ने अस्थियों के टुकड़ों को एकत्रित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला नमूना जांच के लिए भेज दिया है।घटना के संबंध में मृतिका आरती के पिता बलवीर सिंह पुत्र हर प्रसाद निवासी लखमई ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है।जानकारी देते हुए विवाहिता के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री आरती का विवाह लॉकडाउन के दौरान अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देके किया था।मेरी पुत्री की हत्या की जानकारी गांव के व्यक्ति के द्वारा ही मिली थी मैं गांव में आया तो ससुराली जन फरार थे मुझे आशंका है कि मेरी पुत्री की हत्या कर शव जलाया गया है।पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर पति सहित ग्यारह लोगों के विरुद्ध हत्या के रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस ने शीलेंद्र पुत्र रामदास,रामप्रसाद,सीमा,नीतू पत्नी राजेश,ममता पत्नी बंटी,अनीता पुत्री रामदास,गंगा,बीजू,कश्मीरा देवी पत्नी रामदास,अजीत पुत्र रामदास एक अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है।फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।