दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश पौराणिक
बड़ावदा-म.प्र. शासन की मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना(लैपटॉप योजना) के अंतर्गत बड़ावदा सीएम राइज विद्यालय के नौ प्रतिभावान विद्यार्थी लाभान्वित हुए।ज्ञात रहे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने विद्यार्थियों को हर वर्ष इस योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।ललिता महावीरदास, माही चेतन, नंदनी दिनेश, चंचल राजाराम, नेहा जगदीश,सचिन प्रकाश, सुशीला नंदकिशोर, शानू बालमुकुंद व सपना मुकेश को इस वर्ष लैपटॉप योजना का लाभ मिला।प्राचार्य गोविंद सिंहमालीवाड़ सहित शाला परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।